दिवाली के बाद अब नवंबर के महीने में देश भर में बैंक करीब 10 दिन बंद रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर( calendar) से मिली है।
Read more : Diwali: कारगिल में बोले पीएम मोदी- दीवाली का अर्थ आतंक के अंत का उत्सव
नवंबर महीने में गुरु नानक जयंती, कार्तिका पूर्णिमा, रहस पूर्णिमा, कनकदास जयंती, वांगला फेस्टिवल( festival), कन्नड़ राज्योत्सव, कुट फेस्टिवल, और सेंग कुत्सनेम जैसे त्योहार हैं। क्योंकि इनमें से ज्यादातर त्योहार रीजनल हैं। इसलिए भारत में ज्यादातर बैंक इन स्पेशल दिनों में खुले रहेंगे।
वेबसाइट( website) पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट( update)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया( RBI) हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट करता है। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। बता दें कि लिस्ट के मुताबिक नवंबर महीने की शुरुआत बैंक में छुट्टी के साथ हो रही है।