छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का तीसरा चरण प्रारंभ हो गया है, तीसरा चरण निकाय स्तर पर किया जा रहा है, इसमें भिलाई निगम के सभी जोन क्षेत्र के विजेता खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। तीसरे चरण के खेल का आगाज 27 अक्टूबर से हो गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के प्रथम एवं द्वितीय चरण के खेल के विजेताओं का तीसरे चरण के लिए मुकाबला हो रहा है।
निकाय स्तर के खेल के लिए शांति नगर दशहरा मैदान का चयन किया गया है, जहॉ पर आगे की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल जिसमें गिल्ली डण्डा, पिटटूल, संखली, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बी कूद शामिल है। खेल खेलकर बच्चे, युवा, महिलाये एवं बुजुर्ग सभी इसका आनंद ले रहे है। गौरतलब है, कि मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बद्येल जी के निर्देश पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूवात हुई है, छत्तीसगढ़ी खेल संस्कृति से जोड़ने यह एक अभिनव पहल है, जिसमें सभी बड़ चढ़कर भाग ले रहे है। खिलाड़ियो के प्रोत्साहन के लिए महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास भी खेल मैदानों में पहुंचकर खेल का हिस्सा बन चुके है। मोबाईल की दुनिया छोड़कर बच्चे एवं सभी वर्गो में खेल की पुर्नजागृति हुई है। निकाय स्तर के विजेता प्रतिभागी को जिला स्तर के खेल में शामिल होने का मौका मिलेगा और अगर वहॉ भी यह विजय हासिल करते है, तो आगे के चरणो में खेलने का मौका मिलेगा साथ ही पुरूस्कार भी मिलेगा। निकाय स्तर पर खेल के अंतिम दिवस को विजेता प्रतिभागियों की सूची तैयार की जायेगी।