T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर जैसे ही उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोहित शर्मा ने थोड़ा निराश किया और वो 14 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड रोहित शर्मा से पहले श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए। दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपना 36वां मैच खेलकर उन्हें पीछे धकेल दिया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो और शोएब मलिक संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं.
36 मैच – रोहित शर्मा
35 मैच – टी दिलशान
34 मैच – शाहिद अफरीदी
34 मैच – ड्वेन ब्रावो
34 मैच – शोएब मलिक
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया। अक्षर पटेल को इस मैच के लिए ड्राप किया गया और उनकी जगह टीम में दीपक हुड्डा को एंट्री मिली। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और तबरेज शम्सी की वजह तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी को शामिल किया गया.