नई दिल्ली। IND v SA world cup 2022 : आईसीसी टी20 विश्व कप के 30वें मुकाबले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरी।भारत के खिलाफ 134 रन के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 2 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खो दिए। दोनों विकेट अर्शदीप ने लिए। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने क्विंटन डिकॉक और तीसरी गेंद पर इन फॉर्म राइली रूसो को आउट किया।
मोहम्मद शमी ने तीसरा विकेट लिया। उन्होंने अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा को आउट किया। बावुमा 15 गेंद पर 10 रन बनाने के बाद दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे।
11 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 63/3 है।
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद सूर्या ने 170 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेलकर स्कोर 133 तक पहुंचाया। ये सूर्या की टी-20 इंटरनेशनल में 11वीं फिफ्टी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार फिफ्टी की बदौलत लड़ने लायक स्कोर बनाया. टॉप ऑर्डर के नाकाम रहने के बाद सूर्या ने 68 रन की पारी खेली और भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा का फैसला साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने गलत साबित करते हुए शुरुआत में ही झटके पर झटके दिए. लुंगी एंगिडी की घातक गेंदबाजी के आगे 49 रन पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे. सूर्यकुमार यादव ने पहले पारी को संभाला और फिर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लुंगी एंगिडी ने 4 जबकि वेन पर्नेल ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.