गरियाबंद . पुनारद साहू पिता शेखुराम साहू उम्र 27 वर्ष साकिन तर्राए थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि घर आंगन में खडे स्वराज ट्रेक्टर में लगे बैटरी को चोरी कर ले गया हैए तथा चोरी का संदेह गांव के गिरजाशंकर पटेलए बेदराम पटेलए खेमराज पर है। रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना क्षेत्र में हो रहे वाहन व वैटरी चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश में थाना पाण्डुका से टीम गठित कर विवेचना के दौरान गिरजाशंकर पटेल, बेदराम पटेलए खेमराज को हिरासत में लेकर गिरजाशंकर पटेल से पुछताछ करने पर बेदराम पटेल, खेमराज के साथ मिलकर ट्रैक्टर का बैटरी चोरी करना अपराध स्वीकार कर राजिम के मोहन पटेल को बेचना बताते हुये चोरी किये गये बैटरी को गिरजाशंकर पटेल द्वारा बरामद कराया गया तथा मोहन पटेल पिता दारीराम पटेल साकिन गायत्री मंदिर के पास राजिम थाना राजिम के विरूद्ध चोरी का माल जानते हुये कीमती वैटरी को सस्ता दाम में खरीदना परिलक्षित होने पर चारो आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में आरोपी गिरजाशंकर पटेल उर्फ पप्पू पिता जीतराम पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन तर्राए थाना पाण्डुका को थाना के अन्य अपराध में चोरी गये क्रेन के बैटरी के संबंध में भी पुछताछ करने पर उक्त क्रेन के वैटरी को भी चोरी करना अपराध स्वीकार करते हुये चोरी गये क्रेन के बैटरी को भी बरामद कराया गया । उक्त प्रकरण में भी आरोपी गिरजाशंकर पटेल उर्फ पप्पू गिरफ्तार किया गया। चारो आरोपियों को चोरी के दो अलग.अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पाण्डुका निरीक्षक सूर्यकांत भरतद्वाजए सउनि श्रवण विश्वकर्मा, संतराम साहू, प्रआर० ओंकार साहूए राजेश कुमार ध्रुव, आरक्षक टार्जन साहूए भोगचंद कश्यप,विनोद बंजारे का कार्य सराहनीय रहा।