ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BREAKING NEWS : गुजरात के मोरबी जिले (Morbi district of Gujarat) में बड़ा हादसा हो गया है. जहां शहर का मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट (cable bridge broken) गया है. गौरतलब है कि झूलते पुल पर सवार लोग पानी में गिर गए हैं. टीवी 9 मराठी के मुताबिक अब तक भारी संख्या में लोग डूब चुके हैं. जिस वक्त पुल गिरा उस वक्त पुल पर 500 के करीब लोग होने की जानकारी मिली है. झूलते पुल के गिरने से 10 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. पुल टूटने से नदी में सैंकड़ो लोग गिरे हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. हालांकि, पुलिस और जिला प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं.
दरअसल, मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. जहां लोगों को नदी से निकालने के लिए पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वीडियों में नजर आ रहा है कि ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच में भी फंस गए हैं, जो टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि गांधीनगर से मोरबी के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना होंगी. साथ ही राजकोट से एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेंशन में मदद के लिए भेजी जा रही है.
गुजरात के मोरबी नदी के पुल टूटने की घटना अत्यंत ह्रदयविदारक है।
सेवादल परिवार इस दुःख की घड़ी में सभी हताहतों के साथ खड़ा है ईश्वर से प्रार्थना करता है कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। pic.twitter.com/CFTsLpJJbE
— Congress Sevadal (@CongressSevadal) October 30, 2022
2 करोड़ की लागत से हुआ था पुल का निर्माण
बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर मोरबी का केबल ब्रिज दर्शकों के लिए खोल दिया गया था. वहीं, 2 करोड़ रुपए की लागत से इसका जीर्णोद्धार किया गया था. हालांकि, रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
पुल टूटने से कई लोग पानी में गिरे
मोरबी गुजरात में बड़ा हादसा। पुल टूटने से कई लोग पानी में गिरे।#GUJARAT #morbi #bridge pic.twitter.com/JP0r6GZ09N
— अजीत तिवारी (@ajittiwari24) October 30, 2022
जानिए केबल ब्रिज का क्या है इतिहास?
वहीं, केबल ब्रिज के इतिहास पर नजर डालें तो इस ब्रिज का उद्घाटन 20 फरवरी, 1879 को मुंबई के गवर्नर रिचर्ड टेम्पल ने किया था. यह उस समय लगभग 3.5 लाख की लागत से 1880 में बनकर तैयार हुआ था. इस समय पुल बनाने का सामान इंग्लैंड से आया था. यह पुल दरबारगढ़ को नजरबाग से जोड़ने के लिए बनाया गया था.
बहुत दर्दनाक तस्वीरें आ रही है गुजरात के मोरबी से, जहां पुल टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिरे है। पुल के टूटे मलबे में लोग फंसे हुए हैं। हे ईश्वर रक्षा करना सबकी। दानव लोगो के किए भ्रष्टाचार की सजा आम जनता को मिल रहा है। pic.twitter.com/JVuc4G25bm
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 30, 2022