रायपुर। राजधानी में दोपहर 3 बजे तक 55 नए कोरोना मरीज सामने आए थे, उसके बाद 22 नए मरीज और शामिल हो गए हैं। इस तरह से आज अभी तक की स्थिति में 77 नए मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। पूर्व जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के 18 लोगों के साथ राजधानी के दो पत्रकारों के पाॅजिटिव होने की खबर आई थी, साथ ही एक कर्मचारी की मौत भी हो गई है।
इसके बाद मिल रही जानकारी में एक प्रशिक्षु डीएसपी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान पुरानी बस्ती सीएसपी के साथ काम कर रहे ट्रेनी डीएसपी गुरुवार को आजाद चैक सीएसपी के रीडर के संपर्क में आए थे, जिसे गुरुवार को पाॅजिटिव पाया गया था, और आज ट्रेनी डीएसपी भी पाॅजिटिव हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, न्यू शांतिनगर, अवंति विहार, मंगल बाजार से सर्वाधिक मरीज मिले हैं। इसके अलावा आनंद नगर, दुर्गा नगर, कालीबाड़ी, टाटीबंध, सेजबहार, पुलिस एकेडमी, कचना, टिकरापारा, मोवा, संजय नगर, भाठागांव, शंकर नगर, नया रायपुर, बड़े उरला अभनपुर और धरसींवा से सामने आए हैं। आज मिले संक्रमित मरीजों में दो पत्रकार, प्रशिक्षु डीएसपी, इंद्रावती कर्मचारी, प्रिंसिपल, छात्र, गृहिणी कोरोना के चपेट में आए हैं।
रायपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1041 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 631 हो गई है। राजधानी में कोरोना से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है।