CG NEWS :राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस के अवसर पर देर शाम राजनांदगांव शहर में भी जिला स्तरीय राज्य उत्सव का आयोजन किया गया। राज्य उत्सव का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने किया। वहीं इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे।
राजनांदगांव शहर में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य उत्सव का रंगारंग शुभारंभ दुर्ग शहर के विधायक एवं राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष अरूण वोरा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया।
इस दौरान अरूण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पुरखों ने छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए एक सपना देखा था जिसे विगत 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ शासन ने पूरा किया है। वहीं उन्होंने कहा कि सर्वहारा के उत्थान के लिए भूपेश बघेल सरकार योजनाएं बना रही है और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा कि इन 4 वर्षों में प्रदेश में खुशहाली है। इस दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अन्य देश भी अपना रहे हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार की देन है कि आज छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति एक बार फिर वापस आई है।
राज्य उत्सव के इस आयोजन में जमकर लोगों की भीड़ रही और मेले जैसा माहौल रहा। छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभागों के कामकाज को प्रदर्शित किया गया था वही इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोकरंग अर्जुन्दा की लहर गंगा कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, कलेक्टर डोमन सिंह , पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।