CG NEWS : सूरजपुर। 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है, आज धान खरीदी का दूसरा दिन है, इसके मद्देनजर सूरजपुर में भी जिला प्रशासन और खाद विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है, पिछले साल की अपेक्षा इस साल धान का रकबा और रजिस्टर्ड किसानों में भी काफी वृद्धि हुई है, जहां पिछले साल जिले में 52 हजार 300 किसान रजिस्टर्ड थे वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 57 हजार 700 के ऊपर चला गया है. कुल मिलाकर इस वर्ष जिले में 5 हजार किसान बढे हैं. जबकि पिछले वर्ष 75 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती हुई थी और इस वर्ष वह बढ़कर 77 हजार हेक्टेयर हो गया है।
जिले में कुल 50 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं, सूरजपुर जिले से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश कि सरहदें लगी हुई है और इन प्रदेशों से जिले में किसी भी तरह से अवैध ध्यान ना आ सके इसके लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर टीम तैनात कर दिया गया है।
साथ ही कुछ ऊपर भी नकेल कसने के लिए तहसीलदार की निगरानी में आठ टीमें बनाई गई हैं, जो उड़न दस्ते के रूप में काम करते हुए इन कोचियों पर कार्रवाई करेंगे, वहीं जिले में बारिश में देरी होने की वजह से शुरुआती दौर में धान खरीदी प्रभावित हो रही है, अभी तक जिले में धान खरीदी शुरू नहीं हुई है।
4 नवंबर से जिले में खरीदारी प्रारंभ हो सकेगा वहीं जिले के अधिकारियों की माने तो 10 नवंबर के बाद से नियमित रूप से खरीदारी होना संभव हो पाएगा।
जिले के खाद्य अधिकारी किसानों से अपील कर रहे हैं कि वह जल्द ही अपना धान लेकर उपार्जन केंद्र पर पहुंचे, साथ ही प्रदेश सरकार ने टोकन लेने के लिए हो रही भीड़ भाड़ को देखते हुए एक ऐप जारी किया है जिसका नाम है टोकन तूहर हाथ, जिसमें किसान घर बैठे अपना टोकन कटवा सकते हैं, इस एप्स किसानों को भी भीड़ से निजात मिलेगी और जल्दी उनका ध्यान बीक सकेगा।