गरियाबंद।जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा निवासी 22 वर्षीय युवक छबिराम ध्रुव पिता रामप्यारी ध्रुव का शव मरोदा जलाशय में तैरता हुआ बुधवार के दोपहर को देखा गया।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मरोदा निवासी छबिराम सोमवार को ग्राम मरोदा में ही किसी मृत ब्यक्ति के कार्यक्रम में शामिल हुए ,और कार्यक्रम के समाप्त होने पर अपने घर के लिए निकला लेकिन घर नही पहुचा ,जिससे उसके परिजन उसकी तलाश करते रहे ।वही उसका शव बुधवार के सुबह मरोदा जलाशय में तैरता हुआ ग्रामीणो के द्वारा देखा गया ,और इसकी जानकारी ग्राम मुखिया और कोटवार के माध्यम से सीटी कोतवाली में दिए ।जानकारी मिलते ही कोतवाली से एएसआई टीकाराम ,योगेश ठाकुर ,मुरारी यादव ,और पुलिस टीम मौके पर पहुचे और ग्रामीणो के सहायता से शव को जलाशय से बाहर निकाले ।जहां देखा गया कि शव के बाएं आंख में चोट का निशान है ।जो गिरने से लगा य किसी के द्वारा मारा गया है , ये पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल शव को गरियाबंद जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की तैयारी किया जा रहा है ।