भारत की सिलकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु के शहरवासियों को एक नई सौगात मिली है।बेंगलुरु मेट्रो ( bengalur metro)यानी Namma Metro में सफर करने वाले लोगों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है।अब यूजर्स सीधे वॉट्सऐप से मेट्रो का टिकट खरीद सकते है।
Read more: Indian Railways: नवंबर माह रेलवे के लिए होगा खास, देश में पहली बार चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के मुताबिक, 1 नवंबर से चैटबोट बेस्ड QR टिकट सिस्टम चालू हो गया है, और सवारियों को टोकन या स्मार्टकार्ड ( smartcard) जाने की जरूरत नहीं है।
QR Ticket से होगा मेट्रो का सफर( metro travel)
BMRCL के मुताबिक, मेट्रो में सफर करने वाले यात्री नम्मा मेट्रो मोबाइल एप्लिकेशन या वॉट्सऐप के जरिए सिंगल-जर्नी QR टिकट खरीद सकते हैं।अगर आप एंड्रायड मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो प्लेस्टोर ( playstore) नम्मा मेट्रो एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।