BIG NEWS : केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) में उच्च स्तर पर महिलाओं को सामान अवसर देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पहली बार सीआरपीएफ (CRPF) में दो महिला अधिकारियों को आईजी (IG) के पद पर नियुक्त किया गया है.इनकी खास बात दोनों ही महिला अधिकारी सीआरपीएफ कैडर की हैं और 35 साल की लंबी सेवाओं के बाद ये अवसर मिला है. अभी तक पैरा-मिलिट्री फोर्स में सिर्फ महिला आईपीएस अधिकारी ही इतने उंचे पद पर पहुंच पाई हैं.
एनी अब्राहम को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) का आईजी नियुक्त किया गया है तो सीमा धुंडिया को सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर का आईजी (Inspector General) बनाया गया है।
सीआरपीएफ में बतौर अस्टिटेंट कमांडेंट में शामिल थीं
एनी अब्राहम और सीमा ढौंढिया दोनों ही सीआरपीएफ में महिला अधिकारियों के पहले बैंच (1987) की अफसर हैं और अस्टिटेंट कमांडेंट के तौर पर शामिल हुई थीं. सीआरपीएफ में वर्ष 1986 में पहली बार महिला बटालियन का गठन किया गया था।
राष्ट्रपति पदक से नवाजा जा चुका
सीआरपीएफ की दोनों महिला आईजी को उत्कर्ष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जा चुका है. खास बात ये है कि अगले साल यानि वर्ष 2023 के लिए गणतंत्र दिवस परेड में गृह मंत्रालय की झांकी के लिए सीआरपीएफ सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में महिला सशक्तिकरण के थीम पर काम कर रही है।