भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, अब निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली पर सरकार ने रोक लगा दिया है।आपको बता दे कि लोक शिक्षण विभाग के संचालक ने यह आदेश जारी किया है, आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि में स्कूल फ़ीस भुगतान की लिए दबाव डालने उचित नही है इसलिए सभी स्कूलों को यह निर्देशित किया जाता है कि फीस वसूली स्थगित रखी जाए और छात्रों के पालकों को अनावश्यक परेशान ना करे।
NSUI के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने आदेश ज़ारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का आभार व्यक्त करते हुए छात्रहित मे लिए गए फैसले के लिए छत्तीसगढ़ NSUI परिवार की ओर से धन्यवाद दिया है। शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा से ही छात्रों के हित के बारे में सोचते आयी है और इस फैसले से प्रदेश के लाखों परिवारों को आर्थिक मदद के साथ-साथ इस लॉकडाउन में फीस जमा करने में आ रही परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा।