के के साहू, बालोद
तीन खरीदी केंद्र में कम मिला धान, पुलिस ने शिकायत हुई दर्ज, सहकारी केंद्र अध्यक्ष ने लगाए प्रताड़ना के आरोप
बालोद में धान खरीदी केंद्र में कम धान उठाव की शिकायत पुलिस से की गई है। इस मामले में 3 सहकारी केंद्र के अध्य़क्ष औऱ प्रबंधक सवालों के घेरे में हैं। लेकिन प्रबंधक उल्टा प्रशासन पर ही धान को समय पर नहीं उठाने का आरोप लगा रहे हैं।
बालोद के 69 सोसायटी के 110 केंद्रों में धान की खरीदी हुई । लेकिन भरदाकला में 1371, सिर्री में 413 और कुसुमकसा में 1329 क्विटंल स्टॉक कम पाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने तीन धान खरीदी केंद्र के अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद जिला सेवा सहकारी समिति संघ के पदाधिकारी, अध्य़क्ष और प्रबंधकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सहकारी समिति का आरोप है कि समय पर प्रशासन धान उठाव नहीं करता जिससे वो सूखने से कम हो जाता है। वहीं कई सोसायटी में चूहों और राइस मिलर की देरी की वजह से धान का वजन कम आया है।
धान खरीदी केंद्र पर राजनीति तेज
वही इस मामले में गुंडारदेही विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक वीरेंद्र साहू सहित जिला भाजपा राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सेवा सहकारी समिति संघ के अध्यक्ष और प्रबंधक के साथ खड़े होने की बात कहीं….
इसे भी पढ़ें- ये भाजपा नेता ही हो गए कोरोना
आपको बता दें कि संघ ने धान उठाओ और परिवहन में देरी को लेकर पहले ही बिलासपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था । जिसकी पहली सुनवाई 13 जुलाई को हुई थी…ऐसे में जिला प्रशासन का प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करना कहीं से भी उचित नहीं दिखाई दे रहा है।