BIG BREAKING NEWS : आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज सुबह देहांत हो गया। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के रहने वाले श्याम सरन नेगी की आयु 106 साल के थे। वह 16 बार लोकसभा चुनाव में मतदान कर चुके हा।
हाल ही में उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को आखिरी मतदान अपने घर से ही किया था। वोट डालने के बाद श्याम सरन ने संदेश देते हुए कहा था कि मतदान लोकतंत्र का महापर्व होता है, हम सभी को मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए।
इतना ही नहीं पीएम मोदी भी श्याम सरन नेगी की तारिफ कर चुके हा। पीएम मोदी ने भी देश के सबसे उम्रदराज मतदाता नेगी की तारीफ करते हुए कहा था कि इससे नई पीढ़ी के लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे।मै श्याम सरन नेगी की निधन से दुःखी हूँ।
वहीं उनके देहांत पर डीसी किन्नौर आबिद हुसैन का कहना है कि जिला प्रशासन सबसे बुजुर्ग मतदाता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहा है।. उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करने की पूरी तैयारी की जा रही है। बता दें कि श्याम सरन नेगी का जन्म जुलाई 1917 में हुआ था। वह अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव में मतदानकर चुके थे। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने 34वीं बार मतदान किया था ।