गरियाबंद:- जिला मुख्यालय गरियाबंद के समीप ग्राम पाथरमोहन्दा के 45 वर्षीय यशवंत दीवान पिता चंदूलाल दीवान को सुबह 10 बजे अचानक झटका आना शुरू हुआ तभी परिजनो ने 108 में कॉल किया परन्तु किसी प्रकार का जवाब नही मिला अलग-अलग मोबाईल से लगातार 8-10 बार कॉल किया गया लेकिन एमरजेंसी सर्विस 108 वालों ने कॉल रिसीव नही किया, तभी पाथरमोहन्दा निवासी तेजराम दीवान ने समाजसेवी भीम निषाद को घटना के बारे में जानकारी दिया समाजसेवी भीम निषाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अपने वाहन से मरीज यशवंत दीवान को तत्काल जिला अस्पताल गरियाबंद पहुँचाया और मरीज का इलाज प्रारम्भ हुआ। लेकिन सवाल उठता है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना एमरजेंसी सहायता के लिए संचालित 108 में कॉल करने पर भी किसी प्रकार का जवाब नही मिलना इसका जिम्मेदार कौन है। निषाद ने बताया की यदि मैं मरीज़ सही समय पर अस्पताल नही पहुचता तो मरीज को कुछ भी हो सकता था अस्पताल पहुँचने पर डॉ की टीम द्वारा तत्काल इलाज शुरू किया गया फ़िलहाल मरीज़ की स्थिति अभी ठीक है ,समाज सेवी मॉलगांव निवासी भीम निषाद की इस कार्य की चर्चा शहर में चारों ओर हो रही है समाज सेवी भीम निषाद को अक्सर लोगो की मदद करते देखे जाता है उनके द्वारा रक्तदान शिविर से ले कर आम जनता की हक़ की लड़ाई से ले कर समाजिक मुद्दों , एवं अन्य सेवा कार्य को ले कर भीम निषाद का योगदान हमेशा रहता है