रायपुर। RAIPUR NEWS : सीमा सुरक्षा बल के कमाण्ड मुख्यालय नया रायपुर में 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया । संयज शिवा, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, कमाण्ड मुख्यालय (विशेष संक्रिया) नया रायपुर ने सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्वाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई। महानिरीक्षक संजय शिवा ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने एवं भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु केन्द्रीय सतर्कता आयोग हर वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। इसके लिए हमे अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए, सामूहिक प्रयासों के जरिए संगठन को गौरवशाली बनाना है।
इसके अतिरिक्त सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर “भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत’ विषय पर कमाण्ड मुख्यालय नया रायपुर एवं केन्द्रीय
विद्यालय, राखी में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय, राखी, नया रायपुर के छात्रों एवं सीमा सुरक्षा बल कमाण्ड मुख्यालय, नया रायपुर के कार्मिकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया। जागरूकता सप्ताह के दौरान कमाण्ड मुख्यालय द्वारा बल के कार्मिकों में इमानदारी, सत्यनिष्ठा,
पारदर्शिता एवं जवाबदेही लाने हेतु एक भाषण सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसके दौरान उन्हें सामाजिक जीवन में इन मुल्यों की अहमियत के साथ साथ भ्रष्टाचार उन्मुलन से सम्बंधित कानूनों एवं केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया गया ।