रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके आज रायपुर के खालसा स्कूल में आयोजित श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाशोत्सव में शामिल हुईं। इस अवसर पर राज्यपाल ने पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर सिक्ख धर्मगुरूओं को नमन करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी ने धर्म एवं जाति के भेद को मिटाकर मानव कल्याण हेतु अपना जीवन समर्पित किया।
हम सभी को उनकेे उपदेशों को आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर सिक्ख समाज ने राज्यपाल को शॉल और सरोपा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड के छात्राओं ने भी शबद गायन किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में आयोजित मेडिकल कैंप का अवलोकन भी राज्यपाल द्वारा किया गया।