रायपुर न्यूज़। वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर के निधन पर रायपुर प्रेसक्लब द्वारा बुधवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रेसक्लब पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान सभी प्रेस के साथियों ने स्व.नैय्यर के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित राजधानी रायपुर के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने स्व. रमेश नैय्यर जी के व्यक्तित्व एवं पत्रकारिता पर अपने अपने विचार रखे। वही इस मौके पर ग्रैंड न्यूज के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने स्व. रमेश नैय्यर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उन्हें पत्रकारिता का भीष्म पितामह बताया। उन्होंने ये भी कहा कि वे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता करते हुए अपनी पत्रकारिता को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई थी। जिस प्रतिष्ठा को छ्त्तीसगढ़ के अन्य पत्रकारों ने दिल्ली में जाकर अर्जित किया उस प्रतिष्ठा को नैय्यर जी ने रायपुर में रहकर अर्जित किया। उनकी पत्रकारिता ने सभी विचारधाराओं के लिए अपने द्वारा खोलकर रखे। उनकी पत्रकारिता जड़ों वह मूल्यों से जुड़े हुए पत्रकारों की थी। रमेश जी का व्यक्तित्व ऐसा था जो सबको अपने साथ लेकर चलता था।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रेसक्लब अध्यक्ष अनिल पुसदकर ने स्व.रमेश नैय्यर जी को याद करते हुए कहा कि उनके साथ काम करके उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने कहा नैय्यर जी का स्वाभाव बड़ा ही आत्मीय भाव का था। उनकी लेखन शैली कम शब्दों में बात रखने वाली थी उन्होंने छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को बहुत मजबूती प्रदान की। उनके लेखन में सकारात्मक विचारों को अंकुरित करने की शक्ति थी जो एक चलन को स्थिर करती है।
वही वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पंकज ने कहा कि उनकी याद हम सबके लिए जीवनभर चिरस्थायी रहेगी। वह ऐसे पत्रकार थे जो मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश के मुख्य पत्रकारों के रूप में उन्हें याद किया जाता है। उन्होंने ये भी कहा नैय्यर जी का समाज, साहित्य और पत्रकारिता के प्रति उनका रूझान रहा है व समाज के प्रति चिंतन का रहा।