रायपुर। रायपुर शहर के दलदल सिवनी इलाके में अवैध सैनिटाइजर की फैक्ट्री संचालित हो रही थी ,सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दबिश देकर करीब 5 हजार 7 सौ लीटर से ज्यादा नकली सैनिटाइजर और कच्चा माल जब्त किया है। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारकर बड़ा खुलासा किया है।
जानकारी के अनुसार टीम ने मेसर्स इंडो जर्मन बायोसाइंस के नाम से संचालित अवैध फैक्ट्री में छापा मारा है। जैविक खाद के लाइसेंस की आड़ में संचालक नीलेश गुप्ता द्वारा नकली सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा था। वहीं इसकी भनक लगते ही सेंट्रल जीएसटी ने छापा मारा है।
टीम ने फैक्ट्री का पंजीयन रद्द कर दिया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी खाद्य विभाग ने भी छापा मारा था। वहीं आज छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सैनिटाइजर और कच्चा माल बरामद किया है। फिलहाल टीम कार्रवाई में जुट गई है।
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने अवैध सैनिटाइजर फ़ैक्टरी पर मारा छापा,5 हजार 7 सौ लीटर से ज्यादा नकली कच्चा माल पकड़ाया
Leave a comment