रायपुर। क्या आप भी किसी कंपनी या फर्म के कैशियर( cashier) हैं तो हो जाए सावधान। आप को बैंक आते,जाते कोई फालो कर रहा है और मौका मिलते ही रकम लेकर भाग सकता है।
Read more : Paddy Purchase In CG : छग में धान खरीदी का महाभियान, अब तक 1.74 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
पुलिस के मुताबिक राजधानी में उठाईगिरी गैंग सक्रिय है। इस गिरोह ने बुधवार को पहली वारदात कर डाली। सिविल लाइन इलाके में उठाईगीर हिताची पेमेंट सर्विसेस( payment service) के एटीएम मशीन इंजीनियर से कैनाल रोड पर दिनदहाड़े सरेराह 3 लाख रुपए ले भागे।
बाइक का पाटर्स गिर जाने का झांसा, नोटो से भरा बैग लेकर फरार
वह दूसरा मामला ( second case) मरीन ड्राइव( marine drive) स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसे निकालकर निकले इंजीनियर नितिन राठौर को उसकी बाइक का पाटर्स गिर जाने का झांसा दिया। नितिन उतर कर बाइक देखने लगा तभी पल भर में उठाईगीर नोटो से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना में दो संदिग्धों की तस्वीर( images) सामने आई है।
इन बातों को का रखे ध्यान
अगर आप भी कैस ले जा रहे हो । सारा कैस( cash) एक जगह नहीं रखना चाहिए, किसी को नहीं बताये कि कहां जाना है किसी और जगह का नाम बताओ, रास्ते में किसी से दोस्ती ना बनाये, सतर्क रहे, कोशिस करे रास्ते में कही ना रुकें