गाने तो हम सब सुनते है चाहे हंसने-हंसाने वाले- रोने-रुलाने वाले लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर लोग आत्महत्या (Suicide) कर लेते थे. इस गाने को दुनिया के सबसे मनहूस गाने (The Hungarian Suicide Song) की उपाधि दी गई है।
REad more : INTERESTING NEWS : गलती से तीस साल जेल में रहा निर्दोष आदमी, जेल से रिहा होते ही मौत हो गई
62 साल तक यह पाबंदी जारी रही थी. इस गाने को हंगरी के संगीतकार रेजसो सेरेज (Rezso Seress) ने बनाया था। रेजसो ने साल 1933 में ‘ग्लूमी संडे’ (Gloomy Sunday) या ‘सैड संडे’ (Sad Sunday) के नाम से इस गाने को बनाया था. उन्होंने इस गाने को मोहब्बत से जोड़कर बनाया था. लेकिन इस गाने में इतना दर्द डाल दिया था कि इसे सुनने वाले को अपने आप रोना आ जाता था।
गाने को सुनकर इतना दु:ख हुआ था कि उसने खुद को गोली मार ली
ग्लूमी संडे गाने को सुनकर सबसे पहला आत्महत्या का मामला बर्लिन में सामने आया था। यहां एक लड़के को गाना सुनने के बाद इतना दु:ख हुआ था कि उसने खुद को गोली मार ली थी। वहीं न्यूयार्क में एक बुजुर्ग ने गाने को सुनकर 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी थी।इसके अलावा हंगरी में 17 साल की एक लड़की ने गाने को सुनकर पानी में कूदकर सुसाइड कर लिया था।
यूट्यूब पर मौजूद है गाना( song)
साल 2003 में जब इस गाने से बैन हटा तो इसे रीकम्पोज़ किया गया जिसके बाद एक बार फिर से इस गाने को जारी किया गया, जो यूट्यूब पर अभी भी है।