CG CRIME NEWS : दुर्ग। जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में फायरब्रिगेड कर्मी के आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर चाकू की नोक पर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के पांच माह बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यह पूरा कांड नशे का सामान खरीदने पैसे जुटाने के लिए किया था।
दरअसल मामला 6 जून 2022 की है। उन्होंने बताया कि वह फायर ब्रिगेड ऑफिस रायपुर में काम करता है और ड्यूटी से लौटते समय कुम्हारी के चेटुवा पुलिया के पास रात 10:45 बजे मोटर सायकल पर सवार 3 लड़कों ने उसे रोका। ऑंख में मिर्ची पाउडर फेंक-कर, हाथ-मुक्का एवं चाकू से मारपीट करते हुए वीवो कंपनी का मोबाईल फोन व पर्स लूट कर भाग गए। पर्स में आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आईडी कार्ड व 1700 रूपए नगद को लूटकर भाग गए। इस मामले में धारा 394,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान प्रार्थी से पूछताछ के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था।इस दौरान आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किया गया लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया। घटना के पांच माह बीतने के बाद मुखबिर से पता चला कि ग्राम लिमतरा निवासी शाहिल बंजारे, सान्याल चंद्रवंषी और एक नाबालिग लड़का नशा करके मोटर साइकिल पर देर रात तक घूमते रहते हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन नशेडियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को देररात में घूमते पकड़ा। तीनों से कड़ाई से पूछताछ की और तलाशी के दौरान फायर कर्मी से लूटा गया मोबाइल मिला। इसके बाद आरोपी टूट गए और 6 जून की घटना को उन्हीं के द्वारा अंजाम दिए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपियों के पास से वीवो कंपनी का स्मार्ट फोन एवं पर्स बरामद किया। पर्स में आधार कार्ड, एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस, पेन कार्ड, आईडी कार्ड के साथ 330 रुपए भी बरामद किया गया। साथ ही मोटर साइकिक सीजी 04 एलसी 2798 को भी जब्त किया गया।