CG NEWS: धमतरी। एक तरफ लगातार दर्री खरेंगा दोनर जैसे 23 गांव के लोग लगातार सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं जहां गांव के लोगों का मानना है कि खदान से जो ओवरलोड होकर गाड़ियां निकलती है जिसकी वजह से सड़कें खराब हो रही है सड़क की मांग बीते दो दशकों से की जा रही है मगर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है 1 माह पहले सड़क को लेकर नदी तट पर रहने वाले निवासी चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किए थे जिन्हें आश्वासन के बाद हटना पड़ा।
अब जब उन्हें सड़क मिलनी चाहिए थी तब उन्हें पता चल रहा है कि उनके गांव से ही अब रेत की निकासी होगी, जिसे लेकर दरी खरेगा के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौपे हैं उन्होंने कहा है कि हमें सड़क चाहिए उसके बाद खदान की निविदा हो रही है यह कैसा जले पर नमक का काम किया जा रहा है यह किसी के समझ से परे है जहां सड़क मिलनी चाहिए वहां सड़क को खराब करने के लिए खदानों की अनुमति मिल रही है जबकि सड़क पहले ही खराब है अब ऐसे में वहां रहने वाले लोगों की जान से खिलवाड़ शासन-प्रशासन कर रहा जिसका कड़ाई से विरोध करने 23 गांव के प्रतिनिधि पहुंचे।