दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने एक बार फिर ऐसी घटना को अंजाम दिया है. जिसे सुन कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. नक्सलियों यह वारदात मुखबिरी के शक में किया है. दंतेवाड़ा के परचेली पोरबदर पारा गांव के ग्रामीणों से माओवादियों ने मारपीट की है। बीते 17 जुलाई की रात 10 से 15 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे और लोगों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। माओवादियों ने पुरुषों के जननांगों पर हमला किया। दुधमुंहे बच्चों की मांओं तक को नहीं छोड़ा। इसके बाद से ग्रामीणों में भय का वातावरण है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस रविवार को ग्रामीणों को जिला अस्पताल अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
गर्म रॉड से जलाया
मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों द्वारा कुछ ग्रामीणों को गर्म सरिए से जलाया गया है। घायलों के नाम कोया पोडियामी, मासा, लक्षु कोवासी, हड़मा, बुधराम, भीमा और लखमी हैं।
स्कूल निर्माण से बौखलाए नक्सली
नक्सलियों ने रविवार को कुछ इलाकों में पर्चे फेंके हैं। इसमें सोमडू नाम के नक्सली ने गुमियापाल और आसपुर में स्कूल बना रहे ठेकेदार रविंद्र सोनी को जान से मारने की बात लिखी है। गुमियापाल और आस-पास के गांवों के 20 लोगों को भी पुलिस का सहयोगी बताकर मार डालने की धमकी वाली लिस्ट जारी की गई है।