कांकेर। CG NEWS : सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का जिला स्तरीय समीक्षा सह अतिआवश्यक विमर्श बैठक चारामा में आयोजित किया, जिसमें स्थापना दिवस का सूक्ष्मता के साथ समीक्षा किया गया। इसके साथ-साथ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग लगातार अपनी 6 सूत्रीय मांग जिसमें प्रमुख मांग आबादी के आधार पर छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आंदोलनरत है, परंतु इस विषय पर कोई भी राजनैतिक दल स्पष्ट बोलते अथवा समर्थन करते दिखाई नहीं दिखते, जिससे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। इसलिए सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला काँकेर अपनी आगामी रणनीति बनाते हुए सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की यदि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आने वाले दिनों में आरक्षण के विषय मे विशेष सत्र बुलाकर अध्यादेश लाने वाली है। इसमें यदि छत्तीसगढ़ के अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को 27% आरक्षण को देने विषय में ठोस निर्णय नहीं लेती और विपक्ष भी हमारी माँग के समर्थन में ठोस कदम उठाते हुए समर्थ नहीं करती तो आगामी 5 दिसम्बर को होने वाली भानुप्रतापपुर उप चुनाव में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज सरकार व विपक्ष के खिलाप वोट करेगी।
सर्व पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार को आगाह किया कि उक्त मांगो पर यदि तत्काल कुछ निर्णय नहीं आता तो आने वाले समय में हम सर्व ग्रामीण अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष की बैठक ग्राम वार लेकर लेकर इस आशय की जानकारी हमारे समाज गाँव – गाँव देंगी की ” छत्तीसगढ़ सरकार के चुनाव घोषणा पत्र में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही पर उन्ही के व्यक्ति ओबोसी के आरक्षण के ख़िलाख कोर्ट में याचिका लगाते हैं व उनको ही सरकार कबीर मठ का अध्यक्ष पद से सुशोभित करता है”। यानी पिछड़ा वर्ग को छलने के प्रयास सरकार कर रही है। इससे सर्व पिछड़ा वर्ग में आक्रोश व्याप्त है, इसकी जानकारी ओबीसी समाज के लोगों को जानकारी देते हुए सरकार व विपक्ष के विरोध में वोट करने हेतु बहुत गंभीरता से समाज एक जुट होगा।
सर्व पिछड़ा वर्ग पिछड़ा की आगामी जिला स्तरीय बैठक 23 नवम्बर को भानुप्रतापपुर में आगामी रणनीति हेतु आयोजित किया गया है जिसमे सभी ग्रामीण अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्षो को आमंत्रित किया गया है, जिसमे आगामी रणनीति पर विमर्श किया जावेगा। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जगन्नाथ साहू जिला अध्यक्ष, राजकुमार साहू, माथेश्वर जैन, हरेश चाक्रधारी, गौरीशंकर साहू, सत्कार पटेल, नरोत्तम वैष्णव, रुपेश सिवना, हरी राम साहू,धन्नू राम साहू, परमानंद साहू, राकेश गुप्ता, लक्ष्मी नारायण पटेल,जितेंद्र कुमार साहू,दिलीप सिन्हा, अमृत लाल पटेल, बृजलाल साहू, कवि राम साहू, लक्ष्मीनाथ प्रधान,भानुराम पटेल,नरेश कुमार,जोहरु राम यादव, मनोज जैन, गजेंद्र नाथ, महेश कुमार साहू, रुपेश सिन्हा, रोशन साहू, देवेंद्र सिन्हा, चिंताराम पटेल, हेमंत कुमार साहू, उत्तम कुमार साहू, पंकज सिन्हा, नरेंद्र महावीर, अजय निषाद, धर्मेंद्र कुमार और मदन लाल साहू व सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के लोग उपस्थित रहे।