CG NEWS : अंबिकापुर। आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत तीन दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान जशपुर जिले में पहुंचकर स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद दूसरे दिन अंबिकापुर पहुंचे जहां 10 हजार से अधिक की संख्या में स्वयं सेवकों द्वारा पथ संचलन कर पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. इधर डॉ मोहन भागवत ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए लोगो को बताया कि गुरु नानक देव से लेकर शंकर देव जी और पूर्व से पश्चिम , उत्तर से दक्षिण हमारे सभी कवियों ने ,संतों ने सहित सब ने पूरे लोगों ने महिमा गाई इन विविधताओं के बावजूद भी हम एक देश है. हम एक राष्ट्र हैं प्राचीन समय से राजा बदलते रहे बाहर से आक्रमक आए उन्होंने भी कभी-कभी राज किया। लेकिन हम वही भारत रहे हम आज भी वही भारत रहे जो सनातन काल से चलता आया है. इधर आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारे डीएनए बदलते रहे लेकिन 40 हजार साल पूर्व से जो अखंड भारत था काबूल के पश्चिम से चिंगलिंग नदी के पूरब तक, तिब्बत के उत्तर की ढलान से श्रीलंका के दक्षिण तक जो मानव समूह आज है उन सबका डीएनए 40 हजार वर्षों से सामान डीएनए है. तब से हमारे पूर्वज समान है।
वही आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि आज जो आपने दृश्य देखा है. यही स्वयंसेवक संघ है, बल्कि देश का नहीं पूरी दुनिया का बड़ा अनुशासित संगठन है. इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रदेश में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण हो रहा है, साथ ही प्रदेश सरकार की शासन के संरक्षण में हो रहा है और जो धर्मांतरण होता है वह राष्ट्रांतरण है. धर्मांतरण के पीछे जो भाव है. उससे राष्ट्र को लेकर खतरा है,और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसे तत्काल रोकना चाहिए।