सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda-BoB) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) ब्याज दरों में 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1% तक की बढ़ोतरी की है।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा. यह पहले 5.10% था. वहीं, 1 से 2 साल से अधिक की जमा राशि पर अब 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा।यह दर पहले 5.50% थी. साथ ही 2 से 3 साल की FD पर मिलने वाली ब्याज को भी 0.70% बढ़ाकर 6.25% कर दिया गया है।
सीनियर सिटीजन्स को 6.90% ब्याज मिलेगा
Bank of Baroda के मुताबिक, सीनियर सिटीजन्स( senior citizen) को हर कैटेगरी पर 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, बैंक ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट (Baroda Tax Savings Term Deposit) की ब्याज दरों में इजाफा किया है।5 साल की बड़ौदा टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 6.10% तो सीनियर सिटीजन्स को 6.75% ब्याज मिलेगा. वहीं 5 साल से ऊपर और 10 वर्ष तक टैक्स सेविंग्स टर्म डिपॉजिट( deposit) पर आम नागरिक को 6.10% और सीनियर सिटीजन्स को 6.90% ब्याज मिलेगा।