बालोद से कुसुमकसा होकर मानपुर की ओर जाने वाली सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के तहत सड़क निर्माण में बेख़ौफ़ अवैध मुरुम ,मिट्टी का उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत दानीटोला के कृषक की भर्री जमीन पर मुरुम उत्खनन सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है , मुरुम उत्खनन स्थल पर मुरुम उत्खनन में लगी चैन माउंटिंग मशीन से हाइवा वाहनों में लोड कर परिवहन किया जा रहा है , तो वही कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत धुरवाटोला के आश्रित ग्राम करियाटोला से भी अवैध मुरुम उत्खनन किया जा रहा था ,मिली जानकारी के अनुसार उक्त मुरुम का उत्खनन हेतु खनिज विभाग से अनुमति भी नही ली है व रायल्टी पर्ची के बिना ही बेख़ौफ़ उत्खनन कर परिवहन करने की बात कही जिससे लगता है ,कृषि भूमि के मालिक से मुरुम उत्खनन हेतु नक्शा,खसरा व सहमति पत्र तो ले लिया गया किंतु खनिज विभाग से अनुमति लेना मुनासिब नही समझे होंगे व बेख़ौफ़ मुरुम का उत्खनन कर परिवहन कर रहे है ।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण एजेंसी के अधीनस्थ कर्मचारी ,ग्रामीण अंचल के किसानों को जिनके खेतो में मुरुम या मिट्टी निकालना हो उनसे खेत बनाने का सब्जबाग दिखाकर उनसे नक्शा,खसरा ,बी-1 के साथ सहमति पत्र लेकर सम्बंधित ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र बनवाकर लेते है व ग्राम के इक्का दुक्का जगह पर मुरुम उत्खनन का खनिज विभाग से परमिशन करा रहे है बाकी अवैध ही चल रहा है ।
वही खनिज शाखा बालोद से लीज करवा रहे है व लीज की गई जमीन से खनिज शाखा द्वारा दिये गए निर्धारित मात्रा से अधिक मुरुम मिट्टी निकाल रहे है
ग्राम पंचायत सूवरबोड के कृषक के निजी भूमि से खेत बनाने के नाम पर मुरुम , उत्खनन व परिवहन की अनुमति खनिज शाखा बालोद से ले ली ,अनुमति मिलते ही चैन माउंटेन मशीन से बेख़ौफ़ उत्खनन किया वही लीज मीले जमीन के समीप शासकीय भूमि बड़े चट्टान है उस पर भी मुरुम का अवैध उत्खनन कर दिया गया ,ग्रामीणों ने बताया कि मुरुम उत्खनन स्थल पर जानलेवा गड्ढा हो गया है उक्त स्थल से हजारों ट्रिप हाइवा से मुरुम का उत्खनन कर परिवहन किया गया होगा किंतु अवैध मुरुम का उत्खनन कर उपयोग करने वालो पर कोई कार्यवाही नही की गई ।
खनिज विभाग द्वारा सड़क निर्माण एजेंसी पर मेहरबान नजर आ रही है इसलिए सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा लीज की जमीन पर कितना घनमीटर मुरुम ,मिट्टी उत्खनन व परिवहन का परमिशन मिला व उक्त जगह से कितनी मात्रा में मुरुम, मिट्टी का उत्खनन किया गया ,परिवहन अनुज्ञा पत्र कितना जारी किया गया है व कितना उपयोग हुआ है साथ ही सड़क निर्माण के अर्थ कार्य मे अब तक कितना मुरुम लगा है व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ से अब तक खनिज विभाग में कितना मुरुम उत्खनन की रायल्टी राशि जमा हुआ है इसकी भी जांच होनी चाहिए
मीनाक्षी साहू खनिज अधिकारी बालोद ने संवाददाता को बताया कि अवैध मुरुम उत्खनन पर कुछ दिन पूर्व कार्यवाही की गई है ,आप के माध्यम से अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी मिली है जांच कराने की बात कही ।