फेंगशुई यानी चीनी वास्तु शास्त्र में मूर्तियों और कलाकृतियों का बहुत महत्व होता है।वास्तु ( vastu)और फेंगशुई में ऐसी कई वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखना शुभ माना जाता है. इनसे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
Read more : Vastu Tips : घर में आज ही लगाए ये चमत्कारी पौधा, कभी नहीं होगी आर्थिक तंगी, होगा पैसा ही पैसा
फेंगशुई में भी मूर्तियों और कलाकृतियों के महत्व के बारे में बताया गया है. इन्हीं में एक है मछली( fish ) का जोड़ा।जी हां मछली के जोड़े की मूर्ति को घर में रखने या फिर मछली के जोड़े की तस्वीर को दीवार पर लटकाने से खूब फायदा होता है।
लाभयदि अब व्यवसाय में तरक्की या नौकरी में प्रमोशन
मछली की तस्वीर( image of fish) के लाभयदि अब व्यवसाय में तरक्की या नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं तो इसके लिए घर की दीवार पर मछली की पेंटिंग या तस्वीर लगा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पेटिंग या तस्वीर में मछली जोड़े में ही होनी चाहिए।
दिशा में रखें मछली का जोड़ा
वास्तु ( vastu)और फेंगशुई के अनुसार, किसी भी चीज का लाभ तभी मिलता है, जब उसे सही दिशा व स्थान पर रखा गया हो। ऐसे में मछली की तस्वीर या फिर मूर्ति के लिए भी दिशा का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता हैयदि आप मछली के जोड़े की मूर्ति रखना चाहते हैं तो इसके लिए उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा सबसे बेहतर मानी जाती है।