रायपुर। राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बीती शाम तक राजधानी से 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, लेकिन देर रात 18 नए मरीजों के सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 54 जा पहुंची। राजधानी में अब तक 1190 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 639 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक राजधानी में 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
बीती रात आई रिपोर्ट में प्रदेश के एक सीनियर आईपीएस अफसर के भी कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। डीआईजी सीबीआई के तौर पर पदस्थ आईपीएस अफसर को उपचार के लिए एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया है, वहीं सीबीआई दफ्तर को सील कर दिया गया है, साथ ही उनके संपर्क में आए अन्य आईपीएस अफसरों और उनके स्टाफ का भी परीक्षण किया गया है, जिनका रिपोर्ट अभी लंबित है।
READ THIS NEWS ALSO : IPS अफसर भी आए कोरोना की चपेट में… एम्स में हुए दाखिल
इसमें दो राय नहीं कि प्रदेश की राजधानी के हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 160 हो चुकी है, वहीं बिरगांव और मंगलबाजार हाॅट स्पाट बन चुके हैं। बहरहाल बिगड़ते हालात के मद्देनजर 22 जुलाई से रायपुर सहित प्रदेश के प्रमुख जिलों, जिसमें बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, सरगुजा, बलौदाबाजार और कांकेर में लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया है।