CG NEWS : सक्ती। कलेक्टर ने नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं व कार्यों की प्रगति जानकारी ली। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि नगर पालिका के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाएं। कलेक्टर ने इस साल के अंत तक सभी कार्यों को पूर्ण रूप से करने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही साथ निर्माण एजेन्सी, अब निर्मित शौचालय के संबंध में जानकारी ली। जिस पर नोडल अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी। वार्ड के पार्षदों ने कलेकर को चल रहे कार्यों और आगे चालू होने वाले कार्यों की जानकारी दी जिससे उन्होंने बहुत से सुझाव दिये।
वार्ड के पार्षदों की बहुत सारी समस्या थी जिसे कलेक्टर द्वारा सुनकर तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गए। कलेक्टर को अधिकारियों द्वारा नगर पालिका द्वारा सबसे बड़ी समस्या में एक समस्या ड्रेनेज सिस्टम की बताई गई, जिसके लिए उन्होंने तुरंत ही अधिकारियों से बात कर निराकरण के निर्देश देते हुए कहा की आने वाले समय में किसी भी नगरवासी को किसी भी तरह की तकलीफ़ों का सामना ना करना पड़े। बैठक में पानी की समस्या, सफाई व्यवस्था, बिजली खंबे, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन, गार्डन सौंदरीकरण, आधार कार्ड, जाती निवास, आवारा पशु आदि बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जयसवाल, सभी वार्ड के पार्षद, एल्डरमैन, विधायक प्रतिनिधि गिरधर जयसवाल, सीएमओ उपस्थित थे।