सक्ती। CG NEWS: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। किसान आत्म निर्भर होकर स्वाबलंबी बन रहे हैं। उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी व जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस साधेश्वर कुमार गबेल ने सेवा सहकारी समिति डोड़की में विधिवत धान खरीदी के शुभारंभ पर कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जैसे ही भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उसके तुरंत बाद कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में सभी किसानों का कर्ज माफी करने फैसला लिया गया। पूरे प्रदेश में पिछले साल रिकार्ड धान की खेती की गई थी।
विदित हो कि आज 23 नवंबर बुधवार को सक्ती विकासखंड के धान खरीदी केंद्र डोड़की क्रमांक 1056 में मां अन्नपूर्णा, भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की विधि विधान पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुरू किया गया। इस अवसर पर साधेशवर कुमार गबेल जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, निगरानी समिति सदस्य घसिया दास महंत, गोविंद केंवट खरीदी प्रभारी, प्रभात जयसवाल कंप्यूटर आपरेटर, सुरेश गबेल, मुकुट धीरहे, किसान धनंजय पटेल, भूषण राठौर, फूलसाय सतनामी, गणेश, इस अवसर पर धान बेचने वाले किसानों भूषण, श्यामलाल राठौर, कोमल कुमार, शशि भूषण राठौर, पुष्पेंद्र कुमार, हीराराम साडले, धयनमती, सुटन खुंटे, वेदराम, तेजराम खुंटे, वेदराम सतनामी, गणपत लाल, मोगरा बाई, मनराखन, उत्तरसिंह, मोहित गबेल सहित अन्य गणमान्य किसान उपस्थित रहे।