रायपुर। राजधानी के कुकुरबेड़ा इलाके में एक शख्स कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, वहीं देवेन्द्र नगर सेक्टर – 1 में भी एक नए मरीज की पहचान की गई है। दोनों ही क्षेत्रों में नए मरीजों के सामने आने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
रायपुर कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए, आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के भी निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि रविवार तक राजधानी में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 160 हो चुकी थी, जो अब बढ़कर 162 हो गई है।
कलेक्टर रायपुर डा. एस भारतीदासन ने जारी आदेश के साथ ही जिले की आम जनता से अपील की है कि कोरोना संकटकाल को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे, ताकि स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ दूसरों को भी स्वस्थ रहने में मदद मिले और कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके।