रायपुर. राजधानी में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर के सबसे ज्यादा प्रभावशील क्षेत्र को फुल लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है.रायपुर जिले में अब 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. इसलिए रायपुर और बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में 22 जुलाई से लेकर 28 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉकडाउन प्रभावशील रहेगा। इस बार का लॉकडाउन सख्त होगा, सब्जी मेडिकल पेट्रोल पंप की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक की ही खुली रहेगी. इस दौरान नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कर्रवाई होगी. मेडिकल आपातकाल शुरू रहेंगे. लॉकडाउन की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारीयों को जिम्मेदारी सौपी जाएगी. बता दे इसे लेकर रायपुर कलेक्टर अभी प्रेस वार्ता कर रहे है.
उन्होने कहा कि रायपुर और बिरगांव नगर निगम पूरी तरह कन्टेंमेंट जोन के रूप में चिन्हित हैं. राज्य शासन के आदेश पर 21 जुलाई रात 12 बजे से 28 जुलाई 12 रात बजे तक लॉकडाउन का आदेश लागू रहेगा. इस बार ज्यादा कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन होगा. राशन, दूध, दवा, की दुकानें समय अवधि के बीच खुली रहेंगी. इस बार किराना दुकानों को संचालन की अनुमति नहीं रहेगी.
एसी होंगी व्यवस्था
1.सभी कार्यालयों को भी बंद करने का आदेश, वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था होगी
2.पुलिस,स्वास्थ्य और राजस्व विभाग के कार्यालय बंद रहेंगे,लेकिन कर्मचारी ऑन ड्यूटी होंगे
3. सभी सीमाएं सील होंगी, वाणिज्य कार्यालयों को ही अनुमति रहेगी
4. फैक्ट्रीयों में कर्मचारी के आवागमन और श्रमिकों के रहने की व्यवस्था फैक्ट्री प्रबंधन करेगा
5. सभी नागरिक घर में ही रहें, इमरजेंसी में ही बाहर निकलें
6. ठेले पर फल सब्ज़ी बेचने वालों को सुबह 10 बजे तक ही अनुमति रहेगी