सक्ती। SAKTI NEWS : चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ सकती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने किया मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण ।मौके पर एसडीएम रजनी भगत , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सकती डाक्टर सुरज सिंह राठौर, बीएमओ के के सीदार मौजूद रहे। कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता, 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा ड्यूटी, मरीजों के प्रति समर्पित सेवा भाव से कार्य करने के दिए निर्देश, चिकित्सक के अभाव दूर करने , ब्लड स्टोरेज सेंटर शुरू करने , प्रसव कक्ष और न्यु बॉर्न केयर सेंटर के सफल संचालन करने समंधित पहल करते हुए स्वास्थ्य अधिकारीयों को कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव निर्मित 10 बेड वार्ड में चिकित्सा सेवा तत्काल शुरू करने के लिए निर्देशित करते हुए कलेक्टर ने मरीजों को अनावश्यक रेफर न करने के दिए आदेश। मौके पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने स्वास्थ्य सेवा हेतु सभी अधिकारी कर्मचारियों को मन लगा कर कार्य करने के आदेश दिया तथा चिकित्सकों और अन्य चिकित्सा स्टाफ की कमी की जानकारी ली। चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और जन जागरूकता फैलाने के लिए दिए निर्देश ।विधायक ने चिकित्सा संस्थान को स्वच्छ रखने के लिए सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया