नई दिल्ली : Shraddha Murder Case : दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में आरोपी आफताब की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने आरोपी को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं सोमवार को आरोपी का नार्को टेस्ट कराये जाने की संभावना बनीं हुई है। जिसके बाद ही इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े कई राज से पर्दा उठ पाएगा।
इन्हें भी पढ़े : Shraddha Murder Case : हम एक बेहद जघन्य अपराध को सरल बना रहे है : श्रद्धा की हत्या को लव जिहाद का मामला कहे जाने पर Smriti Irani
Shraddha Murder Case : आफताब का प्री नार्को टेस्ट
शनिवार को अंबेडकर अस्पताल में आफताब के प्री नार्को टेस्ट की प्रक्रिया की गई है। इसके लिए सभी जरूरी टेस्ट करवाए गए। पुलिस ने आफताब की कस्टडी खत्म होने से पहले आज आफताब को लेकर रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल गई जहां उसके नार्को से पहले होने वाले प्री नार्को टेस्ट कराये गए। यह जरूरी सभी टेस्ट नार्को टेस्ट से पहले कराए जाते हैं। जिसमें आफताब का ECG, बीपी चेक और कुछ और अन्य बॉडी चेकअप कराया गया।
इन्हें भी पढ़े : Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड की जांच नहीं करेगी CBI, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
Shraddha Murder Case : हुआ एक और खुलासा
श्रद्धा हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं आरोपी आफताब भी लगातार अपना बयान बदल रहा है। शनिवार को नया खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि आफताब श्रद्धा को मारने के बाद जिस लड़की को अपने फ्लैट पर लेकर आया था, वो पेशे से डॉक्टर है। पुलिस ने उस महिला को ट्रेस कर लिया है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब वह डॉक्टर फ्लैट पर बुलाई गई तब श्रद्धा के शव के टुकड़े वहीं फ्रिज में रखे थे। इससे पता चलता है कि आफताब को श्रद्धा का मर्डर करने के बावजूद कोई टेंशन नहीं थी या फिर वह दिखावे के लिए नॉर्मल होने की कोशिश कर रहा था।
पॉलीग्राफ टेस्ट
इससे पहले शुक्रवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। ये टेस्ट करीब ढाई घंटे तक चला। FSL सूत्रों के मुताबिक अब तक का जो पॉलीग्राफ टेस्ट टेस्ट हुआ है, FSL टीम द्वारा उसका पूरा एनालिसिस किया जाएगा अगर उसके जवाबों से संतुष्टि होती है तो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए नहीं बुलाया जाएगा, फिर नारको टेस्ट के लिए तैयारियां की जाएंगी, लेकिन अगर कहीं पर भी एनालिसिस में लगता है कि कुछ चीजें रह गई तो पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फिर बुलाया जा सकता है। आफताब का रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ।