जगदलपुर: 21 जुलाई मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर जिले के कुल 24425.113 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। इसके अन्तर्गत बघेल 2287.353 लाख रूपए के कुल 11 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 22137.76 लाख रूपए कुल 50 कार्यों का भूमि पूजन कर बस्तर जिले वासियों को बड़ी सौगात देंगे। कल लोकार्पित होने वाले महत्वपूर्णं कार्यों में महारानी अस्पताल जगदलपुर में नवीनीकृत मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान कादम्बिनी भी शामिल हैं ।