चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ( corona cases)के बीच लोग जीरो कोविड पॉलिसी( policy) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग नारेबाजी करते हुए लॉकडाउन ( lockdown)हटाने और आजादी देने की मांग कर रहे हैं।
उरुमकी में एक अपार्टमेंट में लगी आग के बाद से देश में प्रदर्शन बढ़ गए हैं। चीनी लोग सोशल मीडिया( socialmedia )पर कह रहे हैं- हमें गर्मियों में बंद रखा गया। सर्दियों में भी नहीं निकलने दिया जा रहा है। अब यह पाबंदी झेली नहीं जा रही है।
वुहान समेत 9 बड़े शहरों में लोग सड़कों पर उतरे
राजधानी बीजिंग, शिंजियांग, ग्वांगझु, वुहान समेत 9 बड़े शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सख्त लॉकडाउन से 66 लाख लोग घरों में कैद है। ये लोग खाने के सामान के लिए भी बाहर नहीं निकल सकते।