1.कोरोना ब्रेकिंग: प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 173, अलग- अलग जिलों से 4 संक्रमितों की मौत
प्रदेश में कोरोना का प्रसार बड़ी तेजी से फ़ैल रहा है। छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग जिलों से 173 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। वही 169 संक्रमित मरीज ठीक हो कर अपने घर लौट चुके है. इसी कड़ी में आज प्रदेश में 4 संक्रमितों की मौत हो गई. रायपुर से सर्वाधिक 66 संक्रमित , दंतेवाडा से 27 , जंगीर – चंपा से 22, राजनादगांव से 13 , बिलासपुर से 9 , दुर्ग से 8 , बीजापुर व जशपुर से 7-7 , सरगुजा से 4 , महासमुंद से 3 , रायगढ़ व सुकमा से 2-2 , कांकेर, कोरिया और धमतरी से 1-1 मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी नए मरीजों का उपचार जारी है।
2. ब्रेकिंग : “गोधन न्याय योजना” : पहले ही दिन हुई इतने क्विंटल गोबर की खरीदी, पढ़े पूरी खबर
छत्तीसगढ़़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना‘ के पहले दिन ही राज्य के एक हजार 642 गौठानों में करीब दो हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गई। राज्य के 11 हजार 277 पशुपालकों ने गौठानों में गोबर को बेचा। प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के 134 गौठानों में 655 गौपालकों द्वारा सर्वाधिक 477 क्विंटल गोबर बिक्री की गई है। इसी तरह रायगढ़ जिले के 114 गौठानों में एक हजार 147 पशुपालकों द्वारा 342 क्विंटल गोबर बेची गई है। इसी प्रकार रायपुर जिले के 95 गौठानों में 465 पशुपालकों द्वारा 114 क्विंटल, गरियाबंद जिले के 41 गौठानों में 220 पशुपालकों द्वारा 38 क्विंटल, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 56 गौठानों में 372 पशुपालकों द्वारा 62 क्विंटल, महासमुंद के 61 गौठानों में 377 पशुपालकों द्वारा 86 क्विंटल और धमतरी जिले के 104 गौठानों में 714 पशुपालकों द्वारा 79 क्विंटल गोबर की बिक्री गई है।
3. BIG NEWS : कोविड-19 की वजह से आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, 2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित
आईसीसी ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। आईसीसी ने अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी की काफी मीटिंग हुई और उम्मीद के मुताबिक इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कोरोनावायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर काफी ज्यादा असर पड़ा है और उसी वजह से रद्द/स्थगित होने वाली सीरीज/टूर्नामेंट की लिस्ट में अब टी20 वर्ल्ड कप का नाम भी जुड़ गया है।
4. BIG BREAKING : लॉकडाउन में नहीं छलका पाएंगे जाम,शराब दुकानों पर प्रशासन सख्त
प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते कैबिनेट बैठक के दौरान हुए फिरसे लॉकडाउन लगाने के फैसले के बाद प्रदेश के उन जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है जंहा कोरोना के मामले अधिक पाए जा रहे है। वही राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर एस भारती दासन ने 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। लॉकडाउन में शराब दुकानें बंद रहेंगी और मेडिकल शॉप 24 घंटे खुली रहेंगी। वहीं किराने की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ फल, सब्जी, दूध सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंप को 3 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है।
5. LOCKDOWN के साथ फिर बढ़ेगी कालाबाजारी… लेकिन इस बार शासन सख्त, जमाखोरों पर लगाम लगाने जारी हुआ टोल-फ्री नंबर
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि में दैनिक उपयोग की सामग्री व अन्य सामग्रियों व वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस बार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है कि जिले में कहीं भी निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर वस्तुओं का विक्रय न हो सके। इसके लिए बकायदा जिला प्रशासन ने टोल-फ्री नंबर 0771-2882113 जारी कर दिया है।
6. CRIME : हवस को दिया प्रेम का नाम… अधेड़ ने नाबालिग से रचाई शादी… करता रहा दैहिक शोषण
जिंदगी के अंतिम पड़ाव में अपनी हवस को प्यार का नाम देकर, एक नाबालिग से मंदिर में शादी रचाने के बाद पांच दिनों तक दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर उस अधेड़ को गिरफ्त में ले लिया गया है।पूरा मामला कोरबा जिले के बालको नगर का है, जहां पर एक 55 वर्षीय अधेड़ ने एक नाबालिग को झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फांस लिया। रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग को झांसे मे रखने के लिए उसने मंदिर में उससे गंदर्भ विवाह भी कर लिया, इसके बाद पांच दिनों तक अपनी हवस की आग को बुझाते रहा।
7. मूर्तिकार के आग्रह पर, सीएम बघेल ने दी मंजूरी, अब इतनी ऊंचाई की मूर्तियां होंगी विराजमान
गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास आये एक किसान कृष्ण कुमार चक्रधारी ने मुख्यमंत्री को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की। तत्पश्चात चक्रधारी ने मुख्यमंत्री को अपने हालात से परिचय कराते हुए बताया कि उनका परिवार गणेश भगवान की मूर्ति भी बनाकर बेचता है।इस वर्ष उन्होंने गणेश उत्सव के लिए 36 मूर्तियां बनाई है, कोरोना संक्रमण की वजह से मूर्तियां बेचने को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गणेश उत्सव के लिए भगवान की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि चार फीट तक की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी गई है।
8. अच्छी खबर : एम्स में आज से शुरू भारत की पहली कोरोना वैक्सीन ‘Covaxin’ का ह्यूमन ट्रायल
दुनिया में एक करोड़ 46 लाख लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि भारत में ये आंकड़ा 11 लाख का है। पिछले 6 महीने ने कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है जिससे अब सिर्फ वैक्सीन ही छुटकारा दिला सकती है। दुनिया भर में कोरोना की वैक्सीन बनाने की होड़ मची हुई है। इस होड़ में भारत भी शामिल है। आज से को-वैक्सीन नाम के स्वदेशी वैक्सीन का दिल्ली के एम्स में ह्यूमन ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस वैक्सीन का नाम है ‘Covaxin’ और बहुत जल्द ये वैक्सीन महामारी का इलाज कर रहे डॉक्टरों के हाथों में आ सकती है।
9. BIG NEWS : अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी… जानिए इस फैसले की वजह
अयोध्या में रामलला की मंदिर स्थापना के भूमि पूजन की तारीख लगभग तय हो चुकी है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निर्माण को गति देने के लिए अयोध्या पहुंचेगे। यह पूजा अभिजीत मुहूर्त में सर्वार्थ सिद्धि योग में करने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन 40 किलो चांदी की श्रीराम शिला का पूजन कर, इसे स्थापित करेंगे।
10. भारत भर में ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना हैशटैग
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज हरेली पर्व से राज्य में शुरू की गई गोधन न्याय योजना को देश-प्रदेश मे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। देश में गोबर खरीदने की अपनी तरह की पहली और अनूठी इस योजना पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी में समुद्र तट पर इस योजना की आकर्षक कलाकृृति उकेर कर मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दी। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रीगणों, विधायकगणों सहित बड़ी संख्या में आमजनों ने सोशल मीडिया में अपना प्रोफाईल पिक्चर में गोधन न्याय योजना के लोगो को लगाकर इस ऐतिहासिक योजना को रेखाकिंत किया है। आम लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक में योजना पर अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोधन न्याय योजना के लोगों को अपने प्रोफाईल फोटो पर जगह दी है।