Kashmir Files : इजराइली के फिल्म मेकर नादव लैपिड के ‘Kashmir Files’ को अश्लील और प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताने वाले बयान पर इजरायल ने भारत से माफी मांगी है। इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने लैपिड के बयान पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें नादव लैपिड के बयान पर शर्म आती है।
इन्हें भी पढ़े : Corona in China: वुहान में कोरोना विस्फोट से, फिर दहशत में दुनिया…
इजरायली राजदूत ने Kashmir Files की आलोचना के बाद लैपिड को एक खुला पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने लिखा ‘आपको शर्म आनी चाहिए’। साथ ही उन्होंने लैपिड को जमकर फटकार भी लगाई। इजरायली राजदूत ने कहा, ‘भारत और इज़राइल के बीच अच्छी दोस्ती मजबूत है। नादव लैपिड के बयान से कोई नुकसान नहीं होगा। हमें इस बयान पर शर्म आती है और हम अपने मेजबानों से इसके लिए माफी मांगना चाहते हैं। इस्राइल में आप जो नापसंद करते हैं, उसकी आलोचना करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन दूसरे देशों पर बयान देने की जरूरत नहीं है।’
Kashmir Files को बताया था अश्लील
सोमवार को आईएफएफआई (IFFI) के जूरी प्रमुख नादव लैपिड ने फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को अश्लील बताते हुए बयान दिया था। उनका यह बयान वायरल होने के बाद अब विवाद खड़ा हो गया है। इजरायली दूत ने कहा कि नादव लैपिड ने IFFI गोवा में न्यायाधीशों के पैनल की अध्यक्षता करने के लिए भारतीय निमंत्रण का दुरुपयोग किया है।
IFFI के जूरी हेड नादव लैपिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘अश्लील’ और ‘अनुचित’ करार दिया था। लैपिड ने कहा था, “हम सभी 15 सदस्य फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से परेशान और स्तब्ध थे। यह हमें एक प्रचार, अश्लील फिल्म की तरह लगा, जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए अनुपयुक्त है।”