हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
पदों पर भर्ती ( post)
19 पद विभिन्न विषयों में और हरियाणा कैडर में पीजीटी के 8 पद विभिन्न विषयों के लिए निकाले हैं। इसी तरह पीजीटी की कुल 4746 वैकेंसी निकली है। इनमें से 613 पद मेवात कैडर के लिए और 3863 पद हरियाणा( hariyana) कैडर के लिए हैं।
आयु सीमा( age limit)
18 से 42 साल
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन( qualification)
आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स( masters degree) डिग्री होनी चाहिए। उनका 12 तक हिंदी या संस्कृत पढ़ा होना जरूरी है। साथ ही उनका हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट या स्कूल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी है।
सैलरी( salary)
47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये।
अप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी : 1000 रुपये
महिला, एससी, बीसी-ए, बीसी-बी, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : 250 रुपये