गुजरात की जनता किस पार्टी को सत्ता की कुर्सी सौंपती है यह देखना काफी दिलचस्प है. क्योंकि गुजरात विधानसभा चुनाव में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है।
बता दे गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबेेेेर को होना है. प्रचार केे आखिरी दिन सभी राजनीति पार्टियां पूरी ताकत के साथ लोगों के बीच नजर आयेंगे. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चार रैलियां( 4 rally) हैं।वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री( CM) भगवंत मान भी 6 जगहों पर रोड शो करेंगे। वही भाजपा, काग्रेस और आप पार्टी तीनो पाटिॅयो के प्रमुख नेताओ ने अब घर-घर जाकर अपने अपने नेता के लिए चुनाव प्रचार पर निकल पड़े।