CG NEWS : महासमुन्द। जिले के बागबाहरा विकासखंड के पटवारी हल्का नंबर 45 के ग्राम मनकी के सैकड़ों किसानों ने महासमुंद जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 2021 में किसानों के फसल बर्बाद हो जाने की वजह से सूखा ग्रस्त घोषित किया गया था। सुखा ग्रस्त मुआवजा राशि की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
किसानों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2021 में मनकी ग्राम के सैकड़ों ग्रामीणों के फसल पानी नहीं मिलने की वजह से चौपट हो गए थे। जिसे जिला प्रशासन के राजस्व विभाग ने मुआयना कर सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया था और सभी किसानों का डाटा एकत्र कर मुआवजे की रिपोर्ट तैयार की थी। लगभग 2 साल बीत जाने के बावजूद अब तक किसानों को सूखा क्षेत्र घोषित होने के बाद भी मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है। किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, किसानों ने बताया है कि पटवारी और तहसीलदार का कहना है कि राशि अब तक नहीं पहुंची, जिस वजह से मुआवजे की राशि किसानों का लंबित है। जिला प्रशासन ने सभी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है। किसानों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में चेताया है कि तत्काल उनके मुआवजे की राशि नहीं दी गई तो मनकी ग्राम के सैकड़ों किसान आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही अब जिला प्रशासन की होगी।