Bank closed : दिसंबर महीना कल से शुरू हो रहा है, महीनें के शुरुआत के साथ कुछ परिवर्तन भी होने जा रहे हैं। इन बदलाव का असर हमारे रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, ऐसे में आपको इनकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। दिसंबर महीने से एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के नियम भी बदल सकता है। वर्तमान में हम जिस तरीका का इस्तेमाल कर एटीएम से नकद राशि निकालते हैं, उसमें कई बार फर्जीवाडा होने की संभावनाएं बनी रहती है।
इन्हें भी पढ़े : Biggest Bank Fraud Case: ABG Shipyard ने लगाया देश के बैंकों को 22 हजार करोड़ का चुना
जानकारी के अमुताबिक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दिसंबर महीने में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं। एक दिसंबर के बाद से ATM में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) जेनरेट होगा। इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही नकद बाहर निकलेगा।
इन्हें भी पढ़े : Bank Closed : आज से बंद रहेंगे बैंक, हो सकती है अगले 4 दिन तक आपको परेशानी
Bank closed : बैंकों में 13 दिन नहीं होगा काम
दिसंबर के महीने में बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस महीने में क्रिसमस, वर्ष का आखिरी दिन (31 दिसंबर) और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती भी है। इन अवसरों पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर भी कई राज्यों में छुट्टियां हैं। छुट्टी के दिनों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ग्राहक अपना काम निपटा सकेंगे।
Bank closed : दिसंबर महीने की बैंक छुट्टियां
3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- पणजी में बैंक बंद रहेंगे
4 दिसंबर को रविवार- सप्ताहिक अवकाश
5 दिसंबर, गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 – अहमदाबाद
10 दिसंबर, दूसरा शनिवार- पूरे देश में बैंकों की छूट्टी
11 दिसंबर, रविवार – सप्ताहिक अवकाश
12 दिसंबर, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- शिलॉन्ग
18 दिसंबर, रविवार- सप्ताहिक अवकाश
19 दिसंबर, गोवा मुक्ति दिवस- गोवा
24 दिसंबर, क्रिसमस पर्व और चौथा शनिवार- देशभर
25 दिसंबर, रविवार- सप्ताहिक अवकाश
26 दिसंबर, क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण आइजोल, गंगटोक, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
29 दिसंबर, गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मदिवस- चंडीगढ़
30 दिसंबर, यू कियांग नांगबाह- शिलांग
31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।