बालोद। बालोद शहर के दल्ली चौक के पास मंगलवार देर रात भाटिया पेट्रोल पंप के सामने 3 दुकानों में आग लग गई। पेट्रोल पंप के ठीक सामने आग लगने के कारण वहां के कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
Read more : CG News : विधायक जुनेजा और पार्षद कामरान अंसारी ने 1.34 करोड़ के सड़क डामरीकरण कार्य का किया भूमिपूजन
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की सूचना दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि लोग चाहकर भी उसे नहीं बुझा पा रहे थे। कुछ लोगों ने दुकानदारों को भी आग लगने की खबर दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि भीषण आग तीनों दुकानों में लगी हुई है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस( police) और फायर ब्रिगेड की टीम( team) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही
आग कैसे लगी, फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों( CcTv) की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगने की सही वजहों का पता चल सके। बस राहत की बात ये रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।