दीनदयाल शर्मा , शक्ति।
पूर्व भाजपा विधायक इन दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर – घर पहुंच बांट रहे मोदी सरकार के फोल्डर। गौरतलब हो कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने देश में पूर्णतः ताला बंदी की घोषणा की थी। सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित बड़े बड़े चिकित्सकों ने इससे बचने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए थे। जब से यह वैश्विक महामारी ने विश्व में अपने पैर पसारे है, तब से लेकर अभी तक सभी ने सिर्फ यही कहा है,कि इससे बचने के लिए अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए बार- बार हाथों को धोना चाहिए, मुंह पर मास्क लगाना चाहिए हमारे देश के मुखिया प्रधानमंत्री ने इसे बहुत ही सरल तरीके से समझाते हुए कहा था,कि हमें अपने नाक मुंह को गमछे से ढक कर रखना चाहिए देह से दो गज की दूरी बनाए रखनी चाहिए।
किन्तु सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक ने शायद प्रधानमंत्री की बात सुनी नही। यह बात उनके और उनके साथ घर घर अपनी सरकार का फोल्डर बांटते घूम रहे कार्यकर्ताओं के गले में लटकते मास्क बंया कर रहे है।गले में लटकते मास्क सहित कार्यकर्ताओं का रेला समझाने की कोशिश कर रहा है,कि पूर्व भाजपा विधायक ने या तो प्रधानमंत्री के संदेश को कान एवं ध्यान लगा कर सुना नही,या इस वैश्विक महामारी से दो हाथ करने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित घर घर पहुंच रहे है।