रायपुर। तंबाकू-धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है। इसके उपयोग से कई बीमारियों ( disease)के होने की संभावना रहती है। इसलिए इससे बचाव एवं जागरूकता के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्यभर में लगातार प्रयास किए जा रहे है।इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम की निगरानी “टोबैको मॉनिटरिंग ऐप” के जरिए होगी।
Read more : HEALTH TIPS : क्या आप भी CIGARETTE छोड़ना चाहते है, तो अपनाये ये तरीके
इससे अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन होने पर त्वरित चालानी कार्यवाही भी हो सकेगी। वहीं मौके पर ही ई-चालान भी काटेगा। हालांकि विभाग की ओर से इस ऐप का स्वास्थ्य मंत्री द्वारा शुरूआत कराकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है। फिलहाल ऐप( app) के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी मॉनिटरिंग ऐप के जरिए होने लगेगी।