रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के लाखेनगर चौक में स्थित हनुमान जी के मंदिर को निगम अमला द्वारा हटाया जा रहा था, जिसकी सुचना मिलते ही आस पास के रहवासियों के साथ हिन्दू संगठन ने इसका विरोध किया और निगम अमले को मंदिर तोड़ने से रोका। वहीँ अब निगम द्वारा मंदिर को ना हटाकर पुनः निर्माण कराने का निर्णय लिया गया।
बताया जा रहा है कि लाखे नगर चौक पर वाहनों के जाम से निजात दिलाने नगर निगम चौक पर स्थित हनुमान मंदिर को वहां से हटाने का कार्य कर रहा था, परन्तु निगम अमला द्वारा मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा हटाए बिना ही मंदिर पर बुलडोजर चला दिया गया। जहाँ मंदिर में तोड़ फोड़ और प्रतिमा में छति पहुंचाने से नाराज आमजन और हिन्दू संगठन ने विरोध जताया और मंदिर परिसर में हुए तोड़ फोड़ को पुन: निर्माण कराने की मांग की। इस अवसर जोन 5 कमीशनर एवं थाना प्रभारी आजाद चौक को ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग किया गया की संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही की जाए एवं जो तोड़ फोड़ किया गया है उसका पुन: जिर्णोदार किया जाए ।
इस अवसर पर वैभव सिंह ठाकुर , मयंक गोस्वामी , कामता सोनी , राहुल अमिलकर , विभोर ठाकुर , राजन शर्मा , सजल श्रीवास्तव , बलराम मंधनी , अम्बर अग्रवाल , विजेंद्र सोनी , भीम जी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।