रायपुर : CG Big News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल शुक्रवार को आरक्षण विधेयक सर्व सम्मति से पारित हो गया है। जिसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है।
इन्हें भी पढ़े : CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, DIG ने कई पुलिस अफसरों का किया ट्रांसफर…
आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike) सोमवार को दस्तखत करेंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके विधि सलाहकार अभी छुट्टी पर हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी है। राज्यपाल ने कहा, मैंने ही राज्य सरकार को विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी, इसलिए निश्चित रूप से दस्तखत करूंगी।
इन्हें भी पढ़े : CG Byelection : प्रचार के लिए रवाना होने से पहले CM भूपेश का बड़ा बयान कहा – बुरी तरह से उपचुनाव हार रही है बीजेपी
आज राजधानी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल उइके ने कहा कि विधेयक पेश होने और पारित होने की प्रक्रिया है। विधानसभा में पारित होने के बाद जब कोई विधेयक राजभवन आता है, तब सचिवालय में विधि सलाहकार परीक्षण करते हैं। इसके बाद राज्यपाल के पास आता है। तत्काल विधेयक पर दस्तखत नहीं होता। जब मंत्री मिलने आए थे, तब मैंने कहा कि मैंने ही विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी। राज्य सरकार विधेयक लेकर आई। विपक्ष के दलों ने भी सहयोग किया। मेरी ओर से भी सकारात्मक सहयोग मिलेगा।